Bihar News: जमुई में ट्रक-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, मृतक के बहन की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के जमुई में ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंद दिया. जिसमें युवक की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 9, 2024 1:29 PM

बिहार के जमुई में एक सड़क हादसा का शिकार बाइक सवार युवक-युवती बन गए जो रिश्ते में भाई-बहन बन गए. ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे युवक की मौत हो गयी जबकि युवती जख्मी है. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. एक तरफ जहां परिजनों में कोहराम मचा है तो वहीं दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया है. अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए युवक बाइक से जा रहा था और हादसे में अपनी जान गंवा दी.

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

जमुई जिला स्थित लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिनहरा बाजार में गुरुवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गय. जबकि बाइक सवार युवती घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर प्रखंड के घोरलाही गांव निवासी युवक पुष्कर कुमार अपनी चचेरी बहन बिभा कुमारी को परीक्षा दिलाने बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में जिनहरा बाजार में ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गयी. ट्रक से रौंदे जाने पर घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. जबकि उसकी बहन बिभा कुमारी गंभीर रूप से घायल है.जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ALSO READ: EXCLUSIVE: बिहार के अररिया से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार, पाकिस्तान समेत कई देशों से जुड़े हैं तार

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम हटवाने का प्रयास पुलिस कर रही थी. इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, युवक अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था. कौशल विकास केंद्र में परीक्षा सेंटर बनाया गया था.

जमुई में नहीं थम रहे सड़क हादसे

बता दें कि जमुई जिले में सड़क हादसे की घटनाएं इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रही है. मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर खादीग्राम मोड़ के समीप बुधवार को तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी थी जिसमें शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गये. खादीग्राम मोड़ के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही बरहट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version