जर्जर रेल अंडरपास से आवागमन के दौरान दुर्घटना की अशंका

ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी सेवा जानेवाली सड़क पर बना रेल अंडरपास

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:58 PM

गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन से होकर लगभग दर्जन भर गांवों को जोड़नेवाली व सेवा जाने वाली सड़क पर बना रेल अंडरपास इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बताते चलें कि उक्त अंडरपास की छत जर्जर हो गयी है. इसका प्लास्टर झड़कर गिरता रहता है. और तो और बारिश के दिनों में भी इस अंडरपास से होकर सफर करने वाले इलाके के ग्रामीणों, सवारी वाहनों व दो पहिया वाहन चालकों को इससे होकर गुजरने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बताते चलें की उक्त सड़क पर बने अंडरपास से होकर सेवा, थरघटिया, कुड़ीला चंद्रशेखर नगर, सरसा, रजनबांध, सेवा, दिघरा, गोविंदपुर कुराव, जलगोड़वा आदि कई गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं. वहीं बारिश के दिनों में भी पुलिया के दोनों ओर सड़क के छोर पर बारिश का पानी अंडरपास में जमा हो जाता है. इसकी वजह से ग्रामीणों को ऊपर से रेल पटरी को क्रॉस कर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर इलाके के ग्रामीण बताते हैं कि कई दशक पूर्व रेल विभाग द्वारा इस अंडरपास का निर्माण करवाया गया था. कई बार इस इलाके के लोगों ने रेल प्रशासन, सांसद, रेल प्रबंधक समेत प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर उनकी समस्या के निदान को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं बरसात के दिनों में बारिश का पानी अंडरपास में जमा हो जाता है. इसकी सतह गहरी होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है, स्थिति यह हो जाती है कि दोपहिया वाहनों को दो चार लोगों द्वारा उठाकर पार कराना पड़ता है. वहीं यात्री वाहनों को भी बड़ी मशक्कत करने के बाद ही रेल अंडरपास से आवागमन संभव हो पाता है. ग्रामीणों ने उक्त रेल अंडरपास की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की रेल विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग की है. रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य रेल मंडल दानापुर राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि आमजनों द्वारा समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. जल्द ही रेल प्रबंधक को मामले से अवगत करा समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version