सीएस ने की आइसीयू व पीकू के लिए विशेषज्ञ की मांग
सदर अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड कब चालू होगा, जिलेवासियों के लिए यह एक सवाल बन कर रह गया है.
सदर अस्पताल भवन में तैयार है आइसीयू व पीकू वार्ड, गंभीर मरीजों का होगा इलाज
जमुई. सदर अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड कब चालू होगा, जिलेवासियों के लिए यह एक सवाल बन कर रह गया है. हालांकि आइसीयू वार्ड का उद्घाटन छह सितंबर 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से किया गया था. उद्घाटन के बाद भी आज तक आइसीयू वार्ड की सुविधा जिलेवासियों को नहीं मिल पा रही है. बताते चलें कि सदर अस्पताल भवन के प्रथम मंजिल पर 10 बेड का आइसीयू वार्ड एवं सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समीप 42 बेड का पीकू वार्ड बनकर तैयार है, लेकिन अब तक दोनों वार्ड में स्वास्थ्य सेवा बहाल नहीं हो पाया है. दोनों महत्वपूर्ण वार्ड में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल में अब तक आइसीयू एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों की मांग की गयी है.सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 42 बेड का पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड अस्पताल चालू होने से गंभीर बच्चों एवं किशोरों का अत्याधुनिक तकनीक से बेहतर इलाज हो सकेगा. सभी सुविधाओं से लैस 42 बेड का पीकू वार्ड में 29 दिन के बच्चों से लेकर 17 वर्ष के गंभीर किशोरों के इलाज के लिए सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. उपाधीक्षक ने बताया कि सभी सुविधाओं वाले 10 बेड का आईसीयू वार्ड चालू हो जाने से गंभीर मरीजों का सदर अस्पताल में इलाज आसान हो जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आइसीयू वार्ड में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहेगा. आईसीयू में चिकित्सा के सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेंगे.
आइसीयू वार्ड व पीकू वार्ड बना कर तैयार है. दोनों वार्ड के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की मांग स्वास्थ्य विभाग से की गयी है. विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना होने के साथ दोनों वार्ड चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आइसीयू वार्ड तक पहुंचने के लिए लिफ्ट एवं अन्य उपकरण उपलब्ध है. आइसीयू वार्ड चालू हो जाने से सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा में आने वाले गंभीर मरीजों को फायदा होगा.डॉ अमृत किशोर, सिविल सर्जनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
