बुलडोजर कार्रवाई रोकने की मांग को ले भाकपा माले ने दिया धरना

गरीबों व दलितों के फुटपाथ दुकानों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाये जाने के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:52 PM

जमुई . गरीबों व दलितों के फुटपाथ दुकानों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाये जाने के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव शंभु शरण सिंह ने की, जबकि संचालन वासुदेव रॉय ने किया. इस दौरान जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में बिना वैकल्पिक व्यवस्था के लोगों को दुकान और आशियाना खाली कराने का फरमान तुगलकी है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फुटपाथ दुकानदारों को बेघर किया गया तो माले उग्र आंदोलन करेगी. किसान नेता मनोज कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि सरकार माफियाओं पर बुलडोजर नहीं चलाती, बल्कि असहाय और गरीबों को निशाना बनाती है, जिसे माले कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर मो हैदर, किरण गुप्ता, खूबलाल राणा, राहुल यादव सहित सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौड़, मनीष कुमार वर्मा, कोकिल दास, सुनील कुमार, अरुण दास सहित दर्जनो माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है