पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दंपती को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में एक दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है.
झाझा. थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में एक दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान चंदन कुमार भारती (निवासी–लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र) और उनकी पत्नी ममता कुमारी के रूप में हुई है. चंदन ने बताया कि उनकी ससुराल बूढ़ीखार में है और वे वहीं घर बनाकर रह रहे हैं. पिछले वर्ष भी पड़ोसी मोहन रविदास और उसके परिवार के साथ मकान को लेकर विवाद हो चुका था, जिसमें मारपीट की घटना भी हुई थी. बाद में मामला सुलझा दिया गया था. चंदन के मुताबिक गुरुवार दोपहर मोहन रविदास अपने घर का लोहे का सरिया उनकी जमीन में घुसाकर निर्माण कर रहा था. उनकी पत्नी ममता ने जब इसका विरोध किया तो मोहन और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर चंदन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मोहन ने कुल्हाड़ी से उन पर और उनकी पत्नी पर वार कर दिया. हमले में ममता कुमारी के चेहरे पर गहरा कट लग गया, जबकि चंदन भी बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना थाना को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
