मंडल कारा में बंदियों को मौलिक अधिकारों से कराया गया अवगत

देश के 76वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर जमुई मंडल कारा में जन शिक्षण संस्थान द्वारा विधिपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 26, 2025 9:06 PM

जमुई. देश के 76वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर जमुई मंडल कारा में जन शिक्षण संस्थान द्वारा विधिपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया. मौके पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार एवं जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अंशुमान ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान मंडल कारा जमुई के करीब 400 पुरुष एवं महिला बंदी, दो दर्जन सिपाहियों को जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने संविधान प्रस्तावना का पाठ कराया एवं जेएसएस निदेशक अंशुमान ने संविधान के रक्षा की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि, हमारा संविधान विश्व के सबसे सशक्त लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है जो हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है. संविधान, राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति का आधार होने के साथ ही हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर भी प्रदान करता है. उन्होंने संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही अपने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने और हमारे संविधान में निहित आदर्शों को प्राप्त करने के लिए संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कैदियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि सजा पूरी होने पर अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग कर वो समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है