चौहानडीह, नवडीहा व पूर्ण खैरा में अखंड रामधुन का समापन
प्रखंड क्षेत्र के कई अलग अलग जगहों पर रामधुन का आयोजन किया गया. जिस कारण पूरे इलाके में माहौल भक्तिमय हो गया है.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के कई अलग अलग जगहों पर रामधुन का आयोजन किया गया. जिस कारण पूरे इलाके में माहौल भक्तिमय हो गया है. इस क्रम में गोपलपुर पंचायत के चौहानडीह शिवालय प्रांगण में रविवार को अखंड रामधुन का शुभारंभ किया गया. इस आयोजन में गोपालपुर और रायपुरा पंचायत की लगभग एक दर्जन कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम के आचार्य विपिन कुमार झा थे, जबकि यजमान के रूप में श्याम सुंदर सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह, बबलू सिंह, संजीत कुमार, राहुल कुमार, गजेंद्र कुमार सिंह और संदीप कुमार उपस्थित रहे. खैरा पंचायत के पूर्णा खैरा गांव में चल रहे अखंड रामधुन का विधिवत समापन भी रविवार को किया गया. इस कार्यक्रम में भी कई कीर्तन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी. यहां के अनुष्ठान में आचार्य की भूमिका में कार्यानंद पांडे थे और यजमान अनिल सिंह थे. प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में भी रविवार को अखंड रामधुन का समापन किया गया. इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने अपना पूरा सहयोग दिया. आचार्य महेंद्र पांडेय ने विधि-विधान से रामधुन संपन्न करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
