वार्षिक खेल प्रतियोगिता बच्चों ने दिखाया दम

स्वामी विवेकानंद रेजिडेंशियल स्कूल, सिमुलतला में सोमवार को एक दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता उत्साह और उमंग के माहौल में आयोजित की गई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:33 PM

सिमुलतला . स्वामी विवेकानंद रेजिडेंशियल स्कूल, सिमुलतला में सोमवार को एक दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता उत्साह और उमंग के माहौल में आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी सिमुलतला के कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार वर्मन ने किया. प्रतियोगिता की शुरुआत 50, 100, 200, 400 और 500 मीटर दौड़ से हुई. इसके अलावा लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, रिले दौड़, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, डेकबंड, क्रोन टॉस और क्रिकेट जैसे रोचक मुकाबलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. वहीं छोटे बच्चों के लिए आलू दौड़, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, किताब दौड़, अंदर-बाहर, टांग बॉक्स वेयर, रूमाल झपट्टा, गणित प्रतियोगिता, सुई-धागा और सेक दौड़ जैसे मनोरंजक खेल आकर्षण का केंद्र रहे. प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों के जज्बे और प्रतिभा को देखकर उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों ने जमकर तालियां बजाईं और उनकी हौसला-अफ़जाई की. स्कूल के प्रमुख डॉ यूपी गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. स्वस्थ शरीर और मानसिक मजबूती के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने शिक्षकों व प्रबंधकों को खेल गतिविधियों को और सशक्त बनाने की प्रेरणा दी. साथ ही जानकारी दिया कि विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के लिए नामांकन जारी है.स्कूल के निदेशक रितेश गुप्ता ने कहा कि छात्रों की उपलब्धियां हमारी संस्था के लिए गौरव की बात है. हमारी कोशिश है कि इस स्कूल के बच्चे जिला व राज्य स्तर पर मेडल जीतें और स्कूल की प्रतिष्ठा को और ऊंचा करते रहे. इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है