मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त, तस्कर गिरफ्तार
झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग के सतीघाट के समीप पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में लदे मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग के सतीघाट के समीप पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में लदे मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, वाहन में ठूसकर ले जाए जा रहे मवेशियों में एक मवेशी की मौत हो गयी, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी मवेशियों को झाझा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सतीघाट के समीप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही पिकअप वैन तेज गति से भागने लगा, लेकिन पीछा कर वाहन को पकड़ लिया गया. चालक की पहचान हरना गांव निवासी सुधीर यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त पिकअप वैन और गिरफ्तार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
