सिमुलतला-टेलवा मार्ग पर कार और एम्बुलेंस की भिड़ंत, बाल-बाल बचे लोग
सिमुलतला-टेलवा मुख्य सड़क पर अन्या रिसॉर्ट के निकट सोमवार को इनोवा कार और एम्बुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गयी.
सिमुलतला. सिमुलतला-टेलवा मुख्य सड़क पर अन्या रिसॉर्ट के निकट सोमवार को इनोवा कार और एम्बुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. इनोवा कार के चालक अरविंद यादव, निवासी गोरअम्बा गांव, थाना आनंदपुर (बांका), ने बताया कि झाझा की ओर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही रोड एम्बुलेंस ने मेरी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि अचानक हुए इस हादसे से हमलोग दहशत में आ गए, वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रह गये. वहीं एम्बुलेंस चालक ने दुर्घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नीलम कुमारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन चालक के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
