घर का दरवाजा तोड़ नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी
सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन चोरों ने सदर थाना इलाके में चोरी की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
जमुई .सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन चोरों ने सदर थाना इलाके में चोरी की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. बीते मंगलवार की रात चोरों ने जमुई शहर के वार्ड 11 स्थित मुहल्ला में चोरी की घटना को अंजाम दिया. खैरा प्रखंड के मांगोबंदर निवासी और वर्तमान में जमुई में रह रहे प्रभात सिंह चार दिन पहले अपने गांव गये थे. बुधवार को जब वे वापस लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला और अंदर कमरों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त था. प्रभात सिंह ने बताया कि अप्रैल में बेटी की शादी है. इसी को लेकर घर में करीब एक लाख रुपये नकद रखे हुए थे. साथ ही एक ट्रंक में रखे तीन कान के झुमके, दो नाक के जेवर, जिनकी अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये हैं, चोर अपने साथ ले गये. इसके अलावा चांदी की पांच पायल, दो मछली और दो सिक्का भी चोरी कर लिये गये. पीड़ित ने तत्काल टाउन थाना पुलिस को आवेदन दिया है और मामले की जांच की मांग की है. घटना के बाद घर के आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि अभी बीते सोमवार की देर रात भी सदर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी की गयी थी. चोर दुकान के पीछे का हिस्सा काटकर अंदर घुसे और करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के 34 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये थे. यह दुकान नीमारंग निवासी मो वाजिद की है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहर के लोग चिंतित हैं. इधर टाउन थाना पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और चोरी से जुड़े कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
