ब्लैक डायमंड ने स्टेशन क्लब को किया पराजित
जिले के सिकेरिया गांव स्थित जेएस अकादमी के मैदान पर शुक्रवार को अंडर-16 क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ.
जमुई . जिले के सिकेरिया गांव स्थित जेएस अकादमी के मैदान पर शुक्रवार को अंडर-16 क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ. बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से जमुई में पहली बार इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. लीग का उद्घाटन जमुई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सदस्य डॉ अनिल कुमार सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य संजय कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार और पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच स्टेशन क्लब झाझा व ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीतकर स्टेशन क्लब झाझा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ब्लैक डायमंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से अल्ताफ ने 57, आयुष ने 38 और अथर्व ने 32 रनों की अहम पारी खेली. स्टेशन क्लब की ओर से अनिकेश, सक्षम और रवि ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टेशन क्लब झाझा की टीम 117 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से निशांत ने 30, रवि ने 15 व आलोक ने 17 रनों का योगदान दिया. ब्लैक डायमंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए झाझा की बैटिंग लाइन को धराशायी कर दिया. प्रेम ने दो विकेट, जबकि पीयूष और आशीष ने भी दो-दो विकेट झटके. मैच में निर्णायक की भूमिका शिव सिंह और प्रमोद ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी गुड्डू ने संभाली. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
