ब्लैक डायमंड की धमाकेदार जीत, टीपीएस अकादमी को सात विकेट से हराया

ब्लैक डायमंड क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीपीएस क्रिकेट अकादमी को साथ विकेट से हराकर अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 29, 2025 6:42 PM

जमुई. मुख्यालय से सटे सिकेरिया गांव स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में जारी जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को ब्लैक डायमंड क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीपीएस क्रिकेट अकादमी को साथ विकेट से हराकर अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा. टॉस जीतकर टीपीएस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पुरी टीम 26.2 ओवर में मात्र 107 रन बनाकर आउट हो गयी. टीपीएस की ओर से प्रशांत ने 16 रन, ऋषि सिंह ने 15 रन और अंकित ने 10 रन बनाए. ब्लैक डायमंड की ओर से पियूष शाह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. आशीष कुमार और तस्लीम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक डायमंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 13.3 ओवर में 108 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. टीम की ओर से रौनक ने 50 रन, प्रेम ने 28 रन और आयुष ने तीन रन का योगदान दिया. टीपीएस की ओर से प्रशांत को 2 विकेट और गुरुदेव को 1 विकेट मिला. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रौनक कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है