LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की चार बाइक व तीन कट्टा जब्त

नौ लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई की पुष्टी

By Prabhat Khabar | May 11, 2024 9:45 PM

जमुई. चार मई की रात हुई बाइक लूट के मामले में सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और चोरी की चार बाइक व तीन कट्टा के साथ चोर गिरोह के नौ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि चार मई की रात पोहे गांव से लहिला की ओर आने के दौरान मतासी पैन के समीप अचंभो गांव निवासी रमाकांत सिंह उर्फ भोली सिंह से चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर टीवीएस फ्रीडम बाइक लूट ली थी. सिकंदरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद से लगातार सिकंदरा पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान सिकंदरा पुलिस ने 8 मई की सुबह दो कट्टा, 13 कारतूस एवं 7 खोखा के साथ अचार्यडीह निवासी छोटू कुमार पिता हरखू यादव व पाठकचक निवासी अशर्फी यादव पिता स्व कारू यादव को गिरफ्तार किया था. लेकिन बाइक लूट मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी थी. टेक्निकल सेल की मदद से लगातार छापेमारी जारी रही. शुक्रवार की रात पुलिस ने कट्टा के साथ रामडीह गांव निवासी सिंटू यादव पिता कपिल देव यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदरा पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की है. इसके साथ बाइक गिरोह के नौ सदस्यों को तीन कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. चोर गिरोह के अधिकांश सदस्य नवादा जिले के बताये जा रहे हैं. वहीं शनिवार की दोपहर सिकंदरा थाने में एसडीपीओ सतीश सुमन व थानाध्यक्ष चंदन कुमार हिरासत में लिये गये सभी युवकों से पूछताछ कर रहे थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version