सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

गिद्धौर–झाझा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:47 PM

गिद्धौर. गिद्धौर–झाझा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा गंगरा मोड़ के पास ताराडीह गांव के निकट घटित हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक से जा रहा था, तभी एक चार पहिया वाहन से टक्कर हो गया. जिसमें युवक सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर पहुंचाया. यहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला. घायल युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा निवासी 25 वर्षीय अजीत कुमार टुडू, पिता करुणा टुडू के रूप में की गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, इसलिए बेहतर इलाज के लिए सदर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है