घोरपारण पहाड़ी के जंगल से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद
थाना क्षेत्र के घोरपारण पहाड़ी स्थित घने जंगलों में शनिवार सुबह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 16वीं वाहिनी ने एक बड़ी सफलता हासिल की.
सिमुलतला. थाना क्षेत्र के घोरपारण पहाड़ी स्थित घने जंगलों में शनिवार सुबह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 16वीं वाहिनी ने एक बड़ी सफलता हासिल की. विश्वसनीय सूचना के आधार पर बी समवाय सिमुलतला द्वारा सुबह 05:15 बजे विशेष सर्च एवं डी-माइनिंग प्रचालन चलाया गया. अभियान का नेतृत्व कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार बर्मन ने किया, जिसमें एसएसबी के 28 सुरक्षा कर्मी, बीडीडीएस टीम और स्थानीय पुलिस बल शामिल रहे.
घने जंगल में मिला संदिग्ध बोरा
श्री बर्मन ने बताया कि टीम जब पटवा नाला, घोरपारण गांव के पास पहुंची, तो करीब 200 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच एक पुराना बोरा दिखा, जिसमें धातुनुमा संदिग्ध वस्तुएं भरी थीं. तुरंत इलाके की घेराबंदी कर बीडीडीएस टीम के अवर निरीक्षक लाल बहादुर यादव ने सुरक्षा मानकों के तहत इसकी जांच की. जांच के क्रम में बोरे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए.बरामद हथियार व विस्फोटक
देसी मस्कट रायफल : 01कमर्शियल डेटोनेटर : 03अमोनियम नाइट्रेट : लगभग 700 ग्रामनिओजेल स्टिक : 0408 एमएम लाइव राउंड : 0112 बोर लाइव राउंड : 0212 बोर खोखा : 05देसी मेड बम/हथगोला : 05
प्रदीप कुमार बर्मन ने बताया कि बरामद सामग्री किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में सक्षम थी. एसएसबी जवान ने पूरे इलाके की छानबीन तेज कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
