सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम गांवों में बकरीद त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ शांति पूवर्क सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:07 PM

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम गांवों में बकरीद त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ शांति पूवर्क सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर एवं सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बकरीद पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मानने की अपील की. मौके पर मुखिया देवनंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम, सरपंच प्रतिनिधि नन्हू मिया, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, मो नौशाद कैयाम, राणा रामनरेश सिंह, रामाकांत सिंह, सतेंद्र महतो, मो नौशाद कैयाम, मो शमीम मल्लिक, मो मंगरू मिया, नईम मिया, छोटू मिया, संजय कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है