होली में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई
आदर्श थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी.
झाझा . आदर्श थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बलियाडीह के घटना को लेकर हमलोग सतर्क हैं. क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाये रखें एवं सभी लोग एक दूसरे के धर्म का आदर करें. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी तरह का डीजे बजाने पर पूर्व प्रतिबंध रहेगा. यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो उसे पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, प्रभारी अंचलाधिकारी आरती भूषण, बीपीआरओ जीशान आरिफ ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया. साथ ही लोगों को सामाजिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने का अपील की. अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक जगह पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही किसी भी तरह की परेशानी किसी को न हो, इसका हमसबों को ध्यान रखना है. अधिकारियों ने कहा कि हुड़दंग करने वालों व सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष बबलू सिन्हा, बिहार खुदरा बिक्रेता संघ अध्यक्ष बबलू केशरी, दुर्गा मंदिर पूजा समिति अध्यक्ष सह व्यवसायी प्रभास बांका उर्फ गुड्डू बंका, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, बालियाडीह मुखिया प्रतिनिधि मोइन खान, मो कमरुल होदा, मो शमशेर खान, पप्पू यादव, अनूप केशरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
