दुकान में आग लगाने का आरोप, थाने में दिया आवेदन
थाना क्षेत्र के बानपुर गांव निवासी विजय कुमार ने अपनी दुकान में आगजनी को लेकर आवेदन दिया है.
खैरा. थाना क्षेत्र के बानपुर गांव निवासी विजय कुमार ने अपनी दुकान में आगजनी को लेकर आवेदन दिया है. अपने आवेदन में विजय ने गांव के ही कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. विजय कुमार ने बताया कि मैं कोल्हूआ बानपुर चौक पर श्रृंगार की दुकान चलाता हूं. बीते शनिवार देर शाम मैं दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. देर रात दो बजे के करीब गांव के ही सुखदेव राम का बेटा हारुक राम अपने दो अन्य साथियों को लेकर मेरे घर आया. उसने मेरा दरवाजा खटखटाया तो मैंने पूछा कि क्या काम है. उसने कहा कि दुकान खोलो, मुझे सामान लेना है. जब मैंने मना किया तो उसने कहा कि तुम सुबह अपनी दुकान का हाल देख लेना. रात तीन बजे के करीब लोगों ने शोर मचा कर मुझे उठाया कि मेरी दुकान में आग लग गयी है. इसके बाद हम सबने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में सबकुछ जलकर खाक हो चुका था. विजय कुमार ने बताया कि उक्त सभी युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और जान बूझकर उन्होंने मेरी दुकान में आग लगा दी. उसने मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष कुंज बिहारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
