दिव्यांगजनों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

प्रखंड जीविका परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:45 PM

झाझा. प्रखंड जीविका परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम संगठनों, महिला समूहों और सामुदायिक संस्थानों से जुड़ी सौ से अधिक जीविका दीदियों एवं उनके परिजनों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. अध्यक्षता करते हुए श्री कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन के सम्मान, अधिकार, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने में इस दिवस का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगता-समावेशी समाज का निर्माण, सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति में दिव्यांगजनों की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करना तथा दिव्यांगता और लैंगिक असमानता के विरुद्ध जन-जागरूकता बढ़ाना है. इसी उद्देश्य से कार्यक्रम को “दिव्यांगता एवं लिंग-भेदभाव के विरुद्ध अभियान” के रूप में भी संचालित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों, पुनर्वास सेवाओं तथा जीविका की सामुदायिक सशक्तिकरण पहलों की विस्तृत जानकारी दी गयी. श्री कुमार ने कहा कि जीविका का ध्येय कमजोर एवं वंचित वर्गों को आजीविका के अवसरों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है. इस क्रम में दिव्यांगजन एवं उनके परिवारों के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. पदाधिकारियों ने दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं, आवश्यकताएं और सुझाव सुने तथा आगे आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया. जागरूकता संबोधन, समूह चर्चा और सहभागितापूर्ण गतिविधियों के माध्यम से दिव्यांगता-समावेशी विकास की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया. कार्यक्रम में लेखापाल नितेश कुमार, कार्यालय सहायक आनंद रमन, सोशल डेवलपमेंट मॉडल शिवशंकर प्रसाद, पिंकी कुमारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है