चिहरा थाना क्षेत्र पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों ने दहशत

सोनो प्रखंड के कटहराटांड सहित आसपास के गांवों में बीते कई दिनों से उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर बीते शनिवार की रात चकाई प्रखंड के चिहरा क्षेत्र में पहुंच गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 23, 2025 10:16 PM

चकाई . सोनो प्रखंड के कटहराटांड सहित आसपास के गांवों में बीते कई दिनों से उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर बीते शनिवार की रात चकाई प्रखंड के चिहरा क्षेत्र में पहुंच गया. इसकी खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिहरा थाना को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित करते हुए इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी हाथियों का जायजा लेते हुए उसे पुन: जंगली क्षेत्र में भेजने का प्रयास करने लगे. वनकर्मी हाथियों को जंगल की ओर करने को लेकर मशाल जलाते हुए पटाखा भी छोड़ा गया. लेकिन इसके बाद भी हाथियों का झुंड रातभर उसी इलाके में डटा रहा. वनपाल अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हाथियों ने खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है, हालांकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं किया है. उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड में चार बच्चे भी हैं, जबकि एक रक्षक हाथी आगे-आगे चलकर खतरे की स्थिति में अपने साथी हाथियों को सचेत करता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों से कम-से-कम 200 मीटर की दूरी बनाये रखें. साथ ही बताया कि जल्द ही पश्चिम बंगाल की एक विशेष टीम झारखंड सीमा की ओर हाथियों को सुरक्षित तरीके से हांकने को लेकर प्रयास करेगी, इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व यही झुंड झारखंड के जमुआ जंगल की ओर से चकाई के बरमोरिया, निहालडीह और छिड़पत्थर जंगलों में घुसकर आलू, धान और अरहर की फसल को भारी क्षति पहुंचा चुका है. इस क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. झुंड से बिछड़े एक हाथी झारखंड के सुरंगी जंगल के समीप खेत में काम कर रहे नावाडीह ओपी क्षेत्र के विशनपुरा निवासी जागो महतो नामक व्यक्ति पर हमला कर उनकी जान ले चुका है. बताया जा रहा है कि वही बिछड़ा हाथी अब बिहार की ओर बढ़ रहा है, जिसके इंतजार में संभवतः पूरा झुंड चिहरा जंगल में रुका हुआ है. रविवार को भी वनकर्मी और पुलिस टीम हाथियों को झारखंड की ओर खदेड़ने में जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है