इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर
जिले के अमरथ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया.
जमुई. जिले के अमरथ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने किया. शिविर का संचालन एनएसएस नोडल अधिकारी राहुल कुमार रंजन की देखरेख में किया गया. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की और स्वास्थ्य जांच शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया. कई विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड ग्रुप परीक्षण और अन्य आवश्यक जांच की गयी. शिविर के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकगण, एनएसएस स्वयंसेवक और कर्मी बड़े उत्साह के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
