गंगा दशहरा पर हुआ पांच कुंडीय महायज्ञ

रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:45 PM

झाझा. रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने विद्वान आचार्य ज्ञान प्रकाश द्वारा प्रवचन के साथ हवन कार्यक्रम में भाग लिया. इसे लेकर लीलाधर कुमार, नूतन कुमारी समेत कई लोगों ने बताया कि इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी मिलकर कार्यक्रम में भाग लिया व पूजन किया. उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा के समय गंगा नदी में स्नान करने से कई तरह का लाभ मिलता है. जो लोग गंगा स्नान करने के लिए नहीं जाते हैं, वैसे श्रद्धालुओं के लिए इस तरह का कार्यक्रम लाभदायक है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है