गरमी की छुट्टी में होगी पढ़ाई

दलित, महादलित,अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र के लिए पढाई की विशेष सरकारी व्यवस्था जमुई : सरकार द्वारा प्रारंभिक विद्यालय में जल्द ही ग्रीष्मावकाश में कोचिंग की तरह पढ़ाई शुरु किया जायेगा.इसको लेकर शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा ने डीईओ तथा डीपीओ को पत्र लिख कर आवश्यक निर्देश दिया है.जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2017 4:23 AM

दलित, महादलित,अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र के लिए पढाई की विशेष सरकारी व्यवस्था

जमुई : सरकार द्वारा प्रारंभिक विद्यालय में जल्द ही ग्रीष्मावकाश में कोचिंग की तरह पढ़ाई शुरु किया जायेगा.इसको लेकर शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा ने डीईओ तथा डीपीओ को पत्र लिख कर आवश्यक निर्देश दिया है.जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जन शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में यह निर्देश दिया गया है
कि प्रारंभिक विद्यालय में अध्यनरत दलित,महादलित,अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को पढाई की अनवरत जारी रखते हुए संबंधित विद्यालय के लोक शिक्षा केंद्र में गरमी छुट्टी के दौरान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक टोला सेवक एंव तालिम मरकज सदस्यों के सहयोग से पढाई की व्यवस्था किया जाये.साथ ही इन केंद्रों पर साक्षरता दर को बढाने के लिए व्यस्क महिला को दोपहर बाद 1 बजे से 3 बजे तक उक्त कर्मी द्वारा पढाया जाय.निर्देश पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में गरमी छुट्टी के बाद उक्त वर्ग के अधिकांश छात्र पढाई छोड़ देते हैं.उनकी पढाई ना छुटे इसके लिए विभाग द्वारा सरकारी कोचिंग की व्यवस्था किया गया है.हलांकि डीईओ ने पढाई शुरू करने की तिथि की जानकारी नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version