डुमरी चेकपोस्ट पर 7.5 लाख की 80 पेटी विदेशी शराब बरामद

एनएच 333 सोनो-चकाई मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट पर मंगलवार देर रात उत्पाद पुलिस ने पिकअप से 80 पेटी विदेशी शराब बरामद की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 4, 2025 10:03 PM

सोनो . एनएच 333 सोनो-चकाई मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट पर मंगलवार देर रात उत्पाद पुलिस ने पिकअप से 80 पेटी विदेशी शराब बरामद की. विदेशी शराब की बड़ी खेप को झारखंड के देवघर से लखीसराय के रास्ते दलसिंहसराय ले जायी जा रही थी. वहीं बरामद 80 पेटी विदेशी शराब की कीमत करीब 7.50 लाख रुपये बतायी जा रही है. शराब की यह खेप कटहल की आड़ में ले जायी जा रही थी, जिसे स्कैनर की मदद से पता लगाया गया. पुलिस ने मौके से शराब के साथ साथ कटहल व पिकअप वाहन को जब्त कर लिया साथ ही वाहन के चालक धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. चेक पोस्ट पर तैनात अवर निरीक्षक फसी अहमद ने बताया कि चकाई की ओर से आ रहे पिकअप संख्या बीआर 01 जीएफ 8601 को जांच के लिए रोका गया. पिकअप पर कटहल लदा था. जब शराब का पता लगाने वाले स्कैनर से जांच की गयी तो शराब के संकेत मिले. जब कटहल को हटाया गया तब कटहल के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब झारखंड के देवघर से बिहार के दलसिंहसराय व समस्तीपुर ले जायी जा रही थी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी और मद्य निषेध विभाग के सचिव के निर्देश पर हर दिन चौबीस घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डुमरी चेकपोस्ट से उक्त शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है