पिकअप से 615.600 लीटर शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार
जिले के सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार सुबह डाभ लदे पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
जमुई . जिले के सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार सुबह डाभ लदे पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक पश्चिम बंगाल राज्य के आसनसोल जिला के कलामोड़ बाइपास निवासी विभीषण महतो के पुत्र विकास कुमार महतो और उपचालक दरभंगा जिले के बाजितपुर निवासी मो फिरोज है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान में डूमरी चेकपोस्ट पर डाभ के नीचे छुपाकर पिकअप से 615.600 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है. साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब की खेप आसनसोल से दरभंगा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार चालक व उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
