तस्करी को ले जाये जा रहे 16 मवेशियों को किया जब्त

तीन लोगों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:48 PM

खैरा पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 16 मवेशियों को जब्त किया है. जबकि इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी शुक्रवार देर रात गश्त कर रही थी. इसी दौरान रात 1:10 बजे के करीब जब उनकी टीम गोपालपुर पहुंची, तब उन्हें पता चला कि कुछ पशु तस्करों के द्वारा खैरा-आमीन मार्ग से तस्करी हेतु मवेशियों को ले जाया जा रहा है. इसके बाद उक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए खैरा-आमीन पथ पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. जांच के दौरान दो पिकअप वाहन से 16 मवेशियों को बरामद किया गया है. इस दौरान चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी विषम राय, राम लखन राय तथा सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघरी निवासी राजू यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इनके द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सभी मवेशियों को उचित देखभाल के लिए जिम्मेनामा कर सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version