सदर अस्पताल में खुलेगा आंख का सर्जरी कक्ष

जमुई : मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अबआंखों की सर्जरी भी किया जाएगा. इसे लेकर अस्पताल के द्वितीय तल पर सर्जरी कक्ष बनाया जा रहा है. सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास ने बताया अब आंख के सर्जरी के लिए जरूरतमंद मरीज को दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में ही सर्जरी से संबंधित सारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 9:07 AM

जमुई : मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अबआंखों की सर्जरी भी किया जाएगा. इसे लेकर अस्पताल के द्वितीय तल पर सर्जरी कक्ष बनाया जा रहा है. सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास ने बताया अब आंख के सर्जरी के लिए जरूरतमंद मरीज को दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में ही सर्जरी से संबंधित सारी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध होगा.

इसके पूर्व सीएस डा. श्री दास अस्पताल के नियंत्रण कक्ष, पूछताछ केंद्र, महिला एवं पुरुष ओपीडी, विभिन्न जांच केंद्र, दवा काउंटर, विशेष शिशु नवजात इकाई केंद्र, रक्त अधिकोष केंद्र, प्रसव कक्ष, केंद्रीय भोजन घर सहित रोगी भर्ती वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों को हो रही असुविधा के बारे में पूछताछ भी किया. उन्होंने बताया आंख के बिना सब कुछ बेकार है.
बढ़ती उम्र के साथ लोगों में आंख की बीमारी होना आम बात है. जिसे इलाज के लिए लोग महंगे अस्पताल में जाते हैं. लेकिन अब सारी सुविधा सदर अस्पताल में ही उपलब्ध होगा. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजयेंद्र सत्यार्थी, उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आनंद शंकर, डा. थनीश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version