नक्सली गतिविधियों व अपराधियों पर रखें पैनी नजर: पुलिस अधीक्षक

लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत तड़ीपार करने या जिलाबदर करने का भेजें प्रस्ताव शांितपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न होगा लोकसभा चुनाव जमुई : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2019 2:41 AM

लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत तड़ीपार करने या जिलाबदर करने का भेजें प्रस्ताव

शांितपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न होगा लोकसभा चुनाव
जमुई : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी श्री रेड्डी ने कहा कि अपने थाना क्षेत्र में लाइसेंसधारी आर्म्स रखने वाले लोगों के हथियार की जांच करें और आर्म्स के निबंध निबंधित दुकान की भी हर हाल में जांच करें.
अगर आपके थाना क्षेत्र में कोई भी कुर्की या वारंट छह माह से अधिक लंबित है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस का निष्पादन करें. लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत तड़ीपार करने या जिलाबदर करने का भी प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें. अपने-अपने थाना क्षेत्र में चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की थाना में नियमित रूप से हाजिरी लगाना या मतदान केंद्र वार मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. अपने-अपने थाना क्षेत्र में मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधा की हर हाल में जांच करें और मतदान के दौरान पहुंचने वाले सुरक्षा बल या पुलिस बल के जवानों के रहने की समुचित व्यवस्था की भी जांच करें.
नक्सल गतिविधियों और अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें. अगर किसी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाना आवश्यक है तो इसकी भी जानकारी तुरंत दें ताकि नक्सलियों के खिलाफ त्वरित अभियान चलाया जा सके. बालू बंदी के लिए भी लगातार प्रयास करें और अगर इसमें कोई भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी समुचित कार्रवाई की जायेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर भी शराबबंद कराने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाएं और अगर कहीं से भी किसी के द्वारा शराब का कारोबार करने की सूचना मिलती है तो उसके विरुद्ध भी त्वरित कार्रवाई करें. अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी बैंक के सुरक्षा व्यवस्था की नियमित रूप से जांच करें और बैंक के जांच की तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें. चुनाव को देखते हुए जगह बदल कर प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. महिला, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित मामलों का निष्पादन भी प्राथमिकता के आधार पर करें. इस मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version