शेखपुरा बैंक लूट के अपराधी धराये

सफलता. बैंक डकैती की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम जमुई : जिले के सिमुलतला थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को लूटने की योजना बना रहे दो लुटेरों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी जयंतकांत ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 4:01 AM

सफलता. बैंक डकैती की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

जमुई : जिले के सिमुलतला थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को लूटने की योजना बना रहे दो लुटेरों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी जयंतकांत ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे बैंक लूटने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद छापेमारी कर दोनों अपराधियों सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरैया निवासी ईश्वरी दास तथा राजेश दास को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी कई अन्य बैंक डकैती कांड में भी सम्मिलित रह चुके हैं. ईश्वरी तथा राजेश ने बताया है कि वह गोवा स्थित इंडियन ओवरसिज बैंक में हुए 14 लाख की लूट, बांका जिले के कटोरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 5.30 लाख की लूटकांड, देवघर एवं शेखपुरा में भी बैंक लूट को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में पुलिस इनकी तलाश में थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक गोली तथा एक चाकू भी बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों पर सिमुलतला थाना कांड संख्या 60/17 में आर्म्स एक्ट, कटोरिया थाना कांड संख्या 147/17 में धारा 395 के तहत लूट का मामला, गोवा थाना कांड संख्या 403/17 में धारा 395/397 के तहत लूट एवं आर्म्स एक्ट के
तहत कई मामले दर्ज हैं. मौके पर झाझा डीएसपी भास्कर रंजन
सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version