मुंगेर में भीषण सड़क हादसा, ससुर-दामाद की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में सड़क हादसे की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. तेज रफ्तार से हर दिन किसी न किसी की मौत हो रही है. बिहार के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरे जिस दिन दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों में लोगों की जान जाने की खबर निकल कर सामने न आती हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 4:03 PM

मुंगेर. बिहार में सड़क हादसे की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. तेज रफ्तार से हर दिन किसी न किसी की मौत हो रही है. बिहार के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरे जिस दिन दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों में लोगों की जान जाने की खबर निकल कर सामने न आती हो. ताजा मामला मुंगेर का है. गुरुवार को मुंगेर में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है. इधर, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतकों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस की टीम कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है.

दोनों की मौके पर ही मौत 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ पर गुरुवार को तेल टैंकर ने ससुर-दामाद को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शशि भूषण मंडल भागलपुर जिले के गनगनिया फतेहपुर और दामाद शैलेश कुमार नाथनगर के रहने वाले थे. भूषण मंडल चारण खगड़िया से बेटे का रिश्ता तय कर बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच, एप्रोच पथ पर सामने से तेज रफ्तार से जा रहे तेल टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी.

पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी

मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ पर सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों ने दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वहीं, स्थानीय स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों के परिवारवालों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. इधर, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस की टीम कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version