Honor killing: बिहार में दीवाली की रात दो प्रेमी जोड़ों की हत्या, पिता और भाई गिरफ्तार

Honor Killing: बिहार में दीवाली की रात काली हो गयी. शिवहर और बेगूसराय में दो प्रेमी जोड़ी की हत्या उनके परिजनों के द्वारा कर दी गयी है. शिवहर में हुए हत्या के मामले में पुलिस के लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2022 4:04 PM

Honor Killing के दो मामले बिहार में सामने आए हैं. एक मामला बेगूसराय का है. इसमें दीवाली की रात युवक और युवती की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. जबकि दूसरा मामला शिवहर का है. यहां नयागांव लच्छू टोला के पास एक 19 वर्षीय लड़की का शव मिला था. शिवहर पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि पिता और भाई के द्वारा लड़की की हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि लड़की का शव तालाब के किनारे मिला था. इस मामले में चौकीदार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की जांच में पता चला की ऑनर किलिंग का मामला है. इसके बाद लोगों के बयान और जांच के आधार पर कार्रवाई की गयी. मामले में हिरासत में लिए गए लड़की के पिता और भाई ने हत्या की बात को स्वीकार किया है.

लाखो गुमटी के पास मिला लड़का-लड़की का शव

बेगूसराय-बरौनी-कटिहार रेलखंड पर लाखो गुमटी के पास लड़के और लड़की का शव मिला है. पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या करके शव के ठिकाने लगाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था. मृतक लड़के की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के डुमरी के रहने वाले नुनू बाबू और लड़की की पहचान इसकी थाना क्षेत्र में अयोध्याबारी में रहने वाली रूपम कुमारी के रुप में हुई. बताया जा रहा है कि नुनू बाबू इलाके के पूर्व सरपंच के घर पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. मगर करीब 6 महीने पहले उसने वहां काम छोड़ दिया था. इलाके में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. इसके कारण पूर्व सरपंच ने दोनों की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस: थानाध्यक्ष

लाखो सहायत थानाक्षेत्र के पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गुमटी पर मिले लड़का-लड़की के शव के मामले में प्रेम प्रसंग की बात लोग कह रहे हैं. हालांकि, इस बारे में पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. फिलहाल यही लगता है कि दोनों के शव को हत्या के बाद वहां फेंका गया है. पुलिस सबी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version