मातम में बदली खुशियां, डोली उठाने से पहले उठी अर्थी

मौत की खबर से गांव में छाया मातम, परिजनों में मचा कोहराम

By Radheshyam Kushwaha | March 19, 2020 7:13 AM

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा बेटी व बहन के हाथ पीले करने के अरमान को लेकर रिश्तेदारी तय करने जा रहे पिता और भाई के अरमान विधाता को मंजूर नहीं हुआ. बेटी के हाथ पीले करने के बदले बहू की मांग सुनी हो गयी. बेटी व बहन की डोली उठाने की सोच रखने वाले पिता व भाई की एक साथ अर्थी उठी तो पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताते चलें कि चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक चमथा गोपालपुर करारी गांव निवासी तिलकेश्वर महतो का 47 वर्षीय पुत्र लड्डू लाल महतो अपने पुत्र संतोष महतो व पड़ोसी गेनौरी महतो, रमेश महतो के साथ अपनी पुत्री का रिश्तेदारी तय करने के लिए बेगूसराय पिपरा गांव जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि लड्डू लाल महतो को 5 पुत्र और दो पुत्री थी जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री की शादी पहले हो चुकी थी व तीसरे पुत्र संतोष महतो की शादी मात्र 10 दिन पूर्व विगत 8 मार्च को हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं नयी नवेली दुल्हन जो ठीक से अपने ससुराल को समझ भी नहीं पायी थी कि एकाएक उसका संसार की उजर गया.उस दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

Next Article

Exit mobile version