दो ऑटो की टक्कर में युवक की मौत

. हाजीपुर- छपरा मुख्य मार्ग के गोविंदचक गांव के समीप सोमवार की दोपहर दो ऑटो की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 10:15 PM

हाजीपुर. हाजीपुर- छपरा मुख्य मार्ग के गोविंदचक गांव के समीप सोमवार की दोपहर दो ऑटो की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक धर्मेंद्र महतो छपरा जिला के नयागांव थाना क्षेत्र नयागांव महमूद चक निवासी भिखारी महतो का 42 वर्षीय पुत्र था. इस संबंध में सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र महतो के घर पर बोरिंग का काम चल रहा था. दोपहर कुछ सामान खरीदने के लिए ऑटो से धर्मेंद्र महतो बाजार गये थे. इसी दौरान गोविंदचक गांव के समीप दो ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार धर्मेंद्र महतो ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सोनपुर अस्पताल पहुंचे. जहां धर्मेंद्र महतो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसके ही हालत गंभीर देख हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां हाजीपुर सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में युवक का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन पुत्र और दो पुत्री को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है