लालगंज
नगर
. करताहां थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में मोटर का तार चोरी होने के विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. चंदवारा गांव निवासी विजय राय का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम मोटर के तार की चोरी को लेकर गांव के अमन कुमार और रोहित कुमार से विवाद हुआ था. इसी दौरान आपस में झड़प व हाथापाई भी हुई. उसी शाम घर लौटते समय गांव के समीप एक सुनसान जगह पर बाइक पर सवार दो युवकों ने आदित्य के दाहिने पैर में गोली मार दी. घटना की सूचना परिजनों को मिली, तो वे उसे लालगंज रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई, हालांकि ग्रामीणों ने आपसी स्तर पर माहौल को शांत कराया. इस संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल और करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने सयुंक्त रूप से बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी. आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
