युवक को चाकू मार किया जख्मी

जंदाहा थाना क्षेत्र रामपुर रमहर गांव में सोमवार की दोपहर बाइक छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. युवक के शोर मचाने की आवाज सुन आसपास के लोगों को जुटते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गये

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 10:14 PM

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र रामपुर रमहर गांव में सोमवार की दोपहर बाइक छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. युवक के शोर मचाने की आवाज सुन आसपास के लोगों को जुटते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल युवक आदर्श कुमार जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर रमहर गांव निवासी राम कुमार सिंह का पुत्र है. इस संबंध में सदर अस्पताल में घायल युवक ने बताया कि वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक के बाइक को ओवरटेक रोक दिया, जबतक युवक कुछ समझ पाता, बदमाशों ने युवक की बाइक की चाबी छीन ली. जब युवक ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने युवक के सिर और गाल में कई जगह चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर युवक के शोर मचाने की आवाज सुन आसपास के लोगों को जुटते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों ने युवक के पास स कुछ रुपये भी छीन लिये. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां युवक काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने बताया कि सब स्थानीय नशा करने वाले युवक थे, जिसमें से कुछ व्यक्ति को ही पहचानता है. सभी नशा करने वाले युवक हैं, जो राहगीरों से छिनतई व मारपीट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है