Hajipur News : जंदाहा में बाइक की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

जंदाहा थाना क्षेत्र के अदलपुर में सोमवार की रात एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 11, 2025 10:26 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के अदलपुर में सोमवार की रात एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. हादसा सोमवार देर रात हुआ, जब सोनिया देवी, जो गोपालपुर निवासी पुनीत राय की पत्नी थीं, सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल महिला को जंदाहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हाजीपुर भेजा गया. इलाज के दौरान मंगलवार को महिला की मृत्यु हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना के वक्त ही बाइक चालक को पकड़ लिया था. घटना की सूचना मिलने पर जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, घटनास्थल पर स्थानीय लोग विरोध करने लगे, जिसके बाद महुआ थाना, तीसीऔता थाना और महिसौर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बाइक चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. राकेश कुमार सहदेई थाना के सलहा गांव का रहने वाला है. मंगलवार सुबह सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गयी, जिसके कारण सड़क जाम हो गयी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को उसके घर भेजा और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अब पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, और बाइक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है