दो पक्षों में मारपीट में महिला की मौत

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट मामले में एक महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में भर्ती कराया. यहां डाक्टर ने गया देवी को मृत घोषित कर दिया,

By DEEPAK MISHRA | November 28, 2025 10:29 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट मामले में एक महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में भर्ती कराया. यहां डाक्टर ने गया देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सतीश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.

बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर दोनों का घर है, वह बासगीत पर्चा से मिला हुआ है. इसे लेकर नंदकिशोर पासवान, सहदेव पासवान एवं बृजमोहन पासवान से विवाद चल रहा था. पीड़ित सतीश पासवान ने बताया कि शुक्रवार को अर्धनिर्मित घर पर एस्बेस्टस चढ़ाने से मना किया तो उक्त लोगों ने ईंट से हमला कर दिया, जिसमें गया देवी की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया. इसके बाद से नामजद आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. घटना को लेकर एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में एक महिला की मौत हुई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि घटित घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है