Hajipur News : सहदेई के कई स्कूलों में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रैली, चित्रकला, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 14, 2025 10:41 PM

सहदेई बुजुर्ग. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रैली, चित्रकला, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागंज सोनारटोली में एचएम जयशंकर ठाकुर के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. मध्य विद्यालय सुल्तानपुर में एचएम ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह की देखरेख में चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता हुई. उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में भी इसी तरह की गतिविधियां आयोजित की गयीं. बच्चों ने अपने चित्रों और रंगोलियों के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. शिक्षक रमेश कुमार पंडित, कृष्ण कुमार साह, अरुण कुमार चौधरी, रजिया परवीन, कुमारी प्रतिभा मंगलम, अर्चना कुमारी, स्वाति राय, सुप्रिया भारती और सदानंद कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. मुरौवतपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकजमाल में एचएम चंदेश्वर बैठा के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. अन्य विद्यालयों में भी मतदाता रैलियां और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है