Hajipur News : गांधी सेतु के पूर्वी लेन में दो वाहन खराब, लगा जाम
हाजीपुर को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण महात्मा गांधी सेतु पर फिर एक बार मंगलवार के दिन भीषण जाम लग गया.
हाजीपुर. उत्तर बिहार का गेटवे कहे जाने वाले हाजीपुर को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण महात्मा गांधी सेतु पर फिर एक बार मंगलवार के दिन भीषण जाम लग गया. सेतु के पूर्वी लेन पर दो वाहनों के अचानक खराब हो जाने से हाजीपुर से पटना जाने वाले लेन पर जाम लग गया. इस जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को पटना जाने में घंटों का समय लगा. इस दौरान वाहन चालक धीरे-धीरे रास्ता बनाते हुए स्वयं से गंतव्य की ओर आगे बढ़े. इस संबंध में बताया जाता है कि पाया नंबर 27 पर एक यात्री बस और पाया नंबर 33 के पास एक कार के खराब गयी थी. दोनों वाहनों के खराब होने के बाद हो जाने के बाद यातायात बाधित हो गया. करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जीरो माइल से गांधी सेतु तक रेंग-रेंग कर चलते वाहन
जीरो माइल से गांधी सेतु तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे. वहीं मंगलवार को बस और कार खराब होने के बाद सेतु पर जगह कम बची जिस कारण बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को हटाने की कोशिश की, लेकिन भारी भीड़ के कारण कार्य में समय लगा. जाम से परेशान छोटे वाहन चालकों ने दूसरे लेन से जोखिम उठाकर दूसरे लेन से जाने लगे. मालूम हो कि पटना जीरो माइल के पास चल रहे निर्माण कार्य के कारण ज्यादातर पूर्वी लेन में पाया नंबर 30 से जीरो माइल तक जाम लगा ही रहता है. निर्माण कार्य के कारण पहले से ही मार्ग संकरा था और वाहनों की गति काफी धीमी रहती है. ऐसे में गांधी सेतु पर वाहन खराब होने से ट्रैफिक दबाव बढ़ गया और जाम लग गया. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सेतु पर वाहन के खराब होने की जानकारी नहीं मिली थी. हमेशा सेतु पर छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जाम की भी सूचना नहीं थी. जाम होने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी और बल जाम हटाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
