Hajipur News : 165 ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर किये गये गिरफ्तार

वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर स्कूल के समीप पुलिस ने छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 30, 2025 9:34 PM

वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर स्कूल के समीप पुलिस ने छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उनके पास से 165 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वैशाली थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक गांजा लेकर चिंतामणिपुर मार्ग से खजुअता की ओर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने चिन्तामणिपुर स्कूल के पास सघन वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास एक काले पॉलीथिन में लपेटा हुआ गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका वजन 165 ग्राम पाया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खजुअता निवासी वासुदेव राय और चंद्रिका प्रसाद यादव के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा बीबीपुर निवासी नवल किशोर साह से खरीदा था और बेचने के लिए घर ले जा रहे थे. पुलिस ने गांजा और बाइक को जब्त कर लिया. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है