Hajipur News : करताहा पुलिस ने पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ दो को दबोचा

करताहा पुलिस को रविवार की देर रात गश्ती के दौरान बड़ी सफलता मिली. पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के गुरमिया चिमनी के समीप बाइक पर सवार दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 25, 2025 10:12 PM

लालगंज नगर. करताहा पुलिस को रविवार की देर रात गश्ती के दौरान बड़ी सफलता मिली. पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के गुरमिया चिमनी के समीप बाइक पर सवार दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवकों के कमर से एक अवैध कंट्रीमेड पिस्टल, एक मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा युवकों की बाइक और एक-एक स्मार्टफोन भी जब्त किया गया. एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान गुरमिया गांव निवासी रणधीर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार और स्व. राधेश्वर राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध पिस्टल और कारतूस कहां से आए और इसका किसी गिरोह या गैंग से संबंध है या नहीं. इस कार्रवाई में डीएसपी गोपाल मंडल, थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद के साथ अवर पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सिपाही डॉली कुमारी, संजीत कुमार और विपिन कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है