कट्टा और चार गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

कटहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेहराकला गांव स्थित पोखर भिंडा से दो बदमाशों को एक देसी कट्टा सहित चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान चेहराकलां गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ अंकित कुमार एवं दूसरा युवक दुल्लहपुर गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में की गयी.

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 10:24 PM

चेहराकला. कटहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेहराकला गांव स्थित पोखर भिंडा से दो बदमाशों को एक देसी कट्टा सहित चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान चेहराकलां गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ अंकित कुमार एवं दूसरा युवक दुल्लहपुर गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि उक्त दोनों बदमाशों को पुलिस पूर्व से विभिन्न कांडों को लेकर तलाश की जा रही थी. वहीं उक्त दोनों को एक साथ चेहराकला पोखर के समीप देखा गया था. इसके बाद एसआइ महेश कुमार, नेहा सिन्हा एवं एएसआई पिंटू कुमार पुलिस बल के साथ पोखर भिंडा के समीप पहुंचे. पुलिस को देखते ही उक्त दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर दबोच लिया गया, दोनों बदमाशों की तलाशी ली गयी, तो एक पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है