Hajipur News : लापता युवक की हत्या का खुलासा दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव में छह दिन पहले लापता युवक मोहन कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है
Hajipur News : हाजीपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव में छह दिन पहले लापता युवक मोहन कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक मृतक का दोस्त और दूसरा अंतर जिला बदमाश शामिल है. गिरफ्तार आरोपितों में राजा कुमार (जुड़ावनपुर) और विकास कुमार (लखीसराय जिला) शामिल हैं. घटना का खुलासा करते हुए सदर-01 एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो नवंबर को मोहन कुमार के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. मोहन कुमार (20 वर्ष) की पहचान जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी निवासी उमेद ठाकुर के बेटे के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज करते हुए एक टीम का गठन किया, जिसमें थानाध्यक्ष जुड़ावनपुर और जिला आसूचना इकाई भी शामिल थी. सात नवंबर को मोहन कुमार का शव पहाड़पुर पूर्वी से बरामद किया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने राजा कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपितों के पास से मोहन कुमार का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त लोहे के राॅड और शव छुपाने के लिए इस्तेमाल की गयी कुदाल भी बरामद की गयी. पूछताछ में पता चला कि मोहन और राजा कुमार के बीच पुरानी रंजिश थी. दोनों पूर्व में नयी दिल्ली में साथ काम करते थे, लेकिन एक मोबाइल टूटने के बाद मारपीट हो गयी थी. दोनों छठ पूजा के दौरान गांव लौटे थे. एक नवंबर को राजा ने मोहन को पार्टी करने के लिए बुलाया, जहां दोनों के बीच फिर से बहस हुई. इस दौरान राजा ने लोहे के राॅड से मोहन कुमार की हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया. राजा ने इस कांड में अपने ममेरे भाई विकास कुमार की मदद ली. विकास कुमार गुजरात में हत्या के एक मामले में आरोपित था और पुलिस से छिपने के लिए जुड़ावनपुर में रह रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
