Hajipur News : चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, भेजे गये जेल

नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 30, 2025 9:46 PM

हाजीपुर. नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गयी बैट्री, इन्वर्टर, खाली सूटकेस, सोने की अंगूठी और नकद 57 हजार 200 रुपये बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ सदर वन सुबोध कुमार ने गुरुवार को नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते 27 और 28 अक्तूबर को रामभद्र निवासी सुबोध राय अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाने अपने पैतृक घर गये थे. पर्व के बाद जब वे लौटे तो पाया कि उनके घर का मेन गेट टूटा हुआ था और कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने का आभूषण, नकद एवं अन्य कीमती सामान गायब थे. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गृहस्वामी से पूछताछ की. इसके बाद सुबोध कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, जढुआ ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ओझा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. टीम ने मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपितों की गिरफ्तारी की. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गगन पासवान के पुत्र शशिनाथ सुमन, शत्रुघ्न महतो के पुत्र रामजी कुमार और कैलाश महतो के पुत्र विनोद महतो के रूप में हुई. उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी बैट्री, इन्वर्टर, खाली सूटकेस, सोने की अंगूठी और नकद 57 हजार 200 रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने बताया कि चोरी में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए अभियान जारी है. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जनता से अपील की है कि चोरी जैसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर तुरंत संबंधित थाने को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है