Hajipur News : पिस्तौल के साथ फोटो पोस्ट करने पर तीन धराये

पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 30, 2025 9:39 PM

सहदेई बुजुर्ग. पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी ध्रुव सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के युवकों ने फेसबुक पर पिस्तौल के साथ फोटो पोस्ट किया था. मामले के संज्ञान में आने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इस मामले में थाना क्षेत्र के बाजितपुर सुजनी निवासी राजकपूर, आर्यण कुमार और उमेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के कारण आर्यण कुमार और राजकपूर को थाना लाया गया था. पूछताछ के दौरान आर्यण कुमार के मोबाइल की जांच की गयी, जिसमें अवैध हथियार के साथ कई फोटो मिले. जांच में पता चला कि राज यादव.500 नामक इंस्टाग्राम आइडी पर हथियार के कई फोटो पोस्ट की गये थे. पुलिस ने बताया कि पिस्तौल उमेश पासवान की है और दीपावली से एक दिन पहले उसने फोटो खींच कर अपने आइडी पर अपलोड किया था. उमेश पासवान के घर की तलाशी लेने पर एक ट्रंक से पिस्तौल बरामद की गयी. इस गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा और कानून के प्रति कड़ा संदेश गया है और पुलिस ने आगामी समय में ऐसी घटनाओं पर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है