Hajipur News : सीएम के अचानक आगमन की सूचना पर मची अफरा-तफरी, बाद में हुआ कार्यक्रम रद्द

मंगलवार को हाजीपुर स्थित समाहरणालय परिसर सहित पूरे जिला मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना मिली.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 23, 2025 10:32 PM

पटना में मौसम खराब होने पर हेलीकाॅप्टर को कराना था लैंड

हाजीपुर. मंगलवार को हाजीपुर स्थित समाहरणालय परिसर सहित पूरे जिला मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना मिली. मुख्यमंत्री को वाल्मीकिनगर से पटना लौटना था, लेकिन पटना में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को हाजीपुर में लैंड कराने का निर्देश राज्य मुख्यालय से दिया गया था. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग अक्षयवट राय स्टेडियम में संभावित थी. इस सूचना के मिलते ही समाहरणालय में हड़कंप मच गया. डीएम और एसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी तुरंत हरकत में आ गये. स्टेडियम में खड़े सभी वाहनों को हटाया जाने लगा. कुछ वाहन चालक मौके से फरार मिले, जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करीब 89 हजार रुपये का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटा. वहीं, रामाशीष चौक से गांधी चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह डायवर्ट कर दिया गया. अचानक ट्रैफिक व्यवस्था में हुए इस बदलाव से आम लोग परेशान हो गये. लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक आवाजाही पर रोक क्यों लगायी गयी है. हालांकि, थोड़ी देर बाद जब पटना में मौसम सुधरने की सूचना मिली, तो मुख्यमंत्री का हाजीपुर आगमन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. यह पूरा मामला लगभग एक घंटे तक शहर में चर्चा का विषय बना रहा. मुख्यमंत्री के आने की सूचना ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिला प्रशासन किस हद तक अलर्ट मोड में आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है