कमान संभालते ही एक्शन में दिखे प्रभारी एसपी
जिले में प्रभारी एसपी के रूप में शनिवार की देर शाम अशोक मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया. एसपी ललित मोहन शर्मा के कुछ दिनों के छुट्टी पर जाने के बाद मुख्यालय के आदेश पर इन्होंने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही प्रभारी एसपी एक्शन मोड में दिखे.
हाजीपुर. जिले में प्रभारी एसपी के रूप में शनिवार की देर शाम अशोक मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया. एसपी ललित मोहन शर्मा के कुछ दिनों के छुट्टी पर जाने के बाद मुख्यालय के आदेश पर इन्होंने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही प्रभारी एसपी एक्शन मोड में दिखे. जिले में अपराधी व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये. इसके साथ वैशाली और बेलसर थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुए आपराधिक मामलों की जांच के लिये रविवार मौके पर पहुंचे. आपराधिक घटनाओं के बाद रविवार को प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा पहले वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान पहुंचे और स्वर्ण व्यवसायी से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद वैशाली थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव पहुंचे, जहां स्वर्ण व्यवसायी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर सघन जांच पड़ताल की. जिसके बाद एसपी स्वर्ण व्यवसायी के घर पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. दोनों घटित घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद संबिधित थानाध्यक्षों को जल्द ही दोनों कांडों का उद्धेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इस दौरान सदर एसडीपीओ- टू गोपाल मंडल, गोपाल मंडल और वैशाली थानाध्यक्ष राज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान एसपी ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं शराब कारोबारियों पर नकेल के लिए नियमित जिले में वाहन चेकिंग के साथ-साथ और रात्रि गश्ती बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिया. साथ ही आम जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर सुरक्षा माहौल को मजबूत करने पर जोर दिया. क्या था मामला केस- 1 – वैशाली थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में बीते गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर गंभीर हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गये थे. स्थानीय लोगों ने द्वारा दोनों को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. मृतक हिमांशु कुमार वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी रंजीत कुमार साह का पुत्र था. बदमाशों ने घटना को जब अंजाम दिया था जब स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर साथी प्रिंस कुमार के साथ किसी से मिलने जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. केस- 2 वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना चौक स्थित एक ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान में शनिवार को बेखौफ बाइक सवार तीन अपराधियों ने दुकान के अंदर घुस कर दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण एवं नकदी लूट कर फरार हो गए थे. बदमाशों ने घटना को जब अंजाम दिया था. जब दुकानदार ग्राहक को सामान दिखा रहे था. घटना को लेकर मां वैष्णवी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के दुकानदार श्रवण साह ने थाने में अज्ञात बदमाशों ने खिलाफ मामला दर्ज कराया था. क्या कहते हैं प्रभारी एसपी – कुछ दिनों के अंदर वैशाली और बेलसर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं प्रतिवेदित हुई थी. मौके पर जाकर मामले में छानबीन की गयी है. कुछ लीड मिली है, संभावना है कि कुछ दिनों के अंदर मामलों का उद्भेदन कर दिया जायेगा. – अशोक मिश्रा, प्रभारी एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
