Hajipur News : जिले का पहला सेनीटेशन पार्क का भगवानपुर में हुआ उद्घाटन
भगवानपुर प्रखंड के बारिशपुर में मंगलवार को निर्मित सेनीटेशन पार्क, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन हुआ.
भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड के बारिशपुर में मंगलवार को निर्मित सेनीटेशन पार्क, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन हुआ. भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए इकाई में अधिष्ठापित बेलन मशीन, फटका मशीन, कतरन मशीन का विधिवत पूजा-अर्चना कर डीएम वर्षा सिंह ने स्विच ऑन कर मशीन को चालू किया. इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी तथा स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा मोटिवेशनल नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के दौरान स्वीप अभियान को नयी ऊंचाई तक ले जाने एवं आम मतदाता में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए डीडीसी ने डीएम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. ये पहला सेनिटेशन पार्क है जो लोकतंत्र की जननी वैशाली को समर्पित किया गया. यह पार्क एनएच-22 के समीप स्थित है. इस संंबंध में डीडीसी ने बताया कि इसके सुचारू संचालन से न केवल अपशिष्ट पदार्थों का पूरा संस्करण होगा, बल्कि आमदनी का भी अच्छा स्रोत होगा. जो अपशिष्ट पदार्थ बेकार की वस्तु समझा जाता था, उसे तकनीक के सहारे रोजगार सृजन का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला समन्वयक, सीओ, सीडीपीओ सहित प्रखंड स्तर के कर्मियों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
