सड़कों का नगर परिषद ने करायी मापी
अनुमंडल सह नगर परिषद बाजार से अतिक्रमण खाली कराने को लेकर नगर परिषद द्वारा सड़कों की मापी कराया गया.इस दौरान व्यवसायियों की भीड़ घंटों सड़कों पर जमी रही.
महुआ.महुआ अनुमंडल सह नगर परिषद बाजार से अतिक्रमण खाली कराने को लेकर नगर परिषद द्वारा सड़कों की मापी कराया गया.इस दौरान व्यवसायियों की भीड़ घंटों सड़कों पर जमी रही. जानकारी के अनुसार महुआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सोनू कुमार ने वरीय पदाधिकारियों का निर्देश का पालन करते हुए सोमवार को पुल रोड,गोला रोड के साथ ही अन्य सड़कों की सरकारी अमीन से मापी कराया.इस दौरान सरकारी भूमि को चिन्हित कर लाल रंग से दाग भी लगाया गया.मापी कर रहे नगर कर्मियों ने अतिक्रमणकारियों से अपनी स्वेच्छा के अनुसार अतिक्रमित भूमि को अविलंब खाली कर देने की अपील की.अन्यथा बाद में नगर परिषद द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से बुलडोजर से अतिक्रमण खाली कराने की बाते कही गई.मापी के दौरान सरकारी अमीन के अलावे सफाई पर्यवेक्षक सुनील कुमार,धर्मेंद्र कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे. सड़क किनारे घर में घुसा ट्रक, बाल-बाल बचे लोग महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में बालू लदा एक ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस गया. इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 में बालू लदे ट्रक पर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक स्थानीय रमेश पोद्दार के घर में घुस गया. इस दौरान उपचालक ने शोर मचाया, तो चालक ने ट्रक को ब्रेक लगाकर रोका. इस घटना में एक बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से मामले को शांत करा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
